#HyundaiVenueiMT #VenueiMTReview #DriveSparkHindi<br /><br />Hyundai Venue iMT रिव्यू | नया Sport Variant | Hindi DriveSpark<br /><br />हुंडई ने हाल ही में वेन्यू को आईएमटी (इंटेलीजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन) के साथ लॉन्च किया था, यह वर्तमान में देश की पहली व एकमात्र वाहन है जो आईएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। नए हुंडई वेन्यू आईएमटी को स्पोर्ट ट्रिम के साथ लाया गया है जिसमें 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन लगाया गया है.<br /><br />हुंडई वेन्यू आईएमटी छह स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है जिसमें क्लचलेस दो पैडल कॉन्फिगरेशन दिया गया है. आईएमटी गियरबॉक्स में ऑटोमेटिक का आराम व मैन्युअल का अनुभव मिलता है. हुंडई वेन्यू आईएमटी रिव्यू देखें.<br /><br />